साईबेरिया के ठंढे प्रदेश में अदालत अपने देश के संस्था को चौबीस घंटे का समय देती है यह तय करने के लिये कि चार हज़ार साल पुरानी दैवीय वाणी को आतंकवादी घोषित किया जाय या नहीं . . . यहाँ हमारे देश भारत में हमारे न्यायालय और अधिकारी सैंतीस सालों बाद भी यह फैसला नहीं कर पाते हैं कि इंसान का खून हुआ था या कि वह एक दुर्घटना में मारा गया था . . .
Tuesday, December 20, 2011
Monday, December 19, 2011
क्या गीता आतंकवादी साहित्य हो सकती है?
गीता के किसी अनुवाद पर चाहे वो कैसा भी अनुवाद . . . कितना भी बुरा अनुवाद हो . . . आतंकवाद/ अतिवाद/ गैर सामाजिक गतिविधि को समर्थन/ प्रश्रय देने के साहित्य के आरोप का खतरा हर भारतीये के लिये एक सदमा है (भारतीय में हिंदू/ ईसाई/ मुसलमान सभी शामिल हैं).
हिंदू (सनातन, जैन, बौद्ध, सिख, तथा अन्य कई जो इस धरती पर पनपी और जिस सब में मानव के स्वतंत्र और निर्विघ्न वैचारिक प्रवाह और उस प्रवाह का सर्वोच्च महत्त्व, सबसे महत्वपूर्ण समानता है) धर्म, पिछले ढाई हज़ार सालों से अधिनायकवादी विचारों के अनुयाईयों के आघात को झेलता रहा है. जब हम सुरक्षित होते हैं (मसलन जब हमें जजिया कर नहीं देना होता है), स्वतंत्र होते हैं, आत्म निर्भर होते हैं, तो हमारे विचारों के सामने कोई टिक नहीं सकता . . . यह बार बार . . . हर बार प्रमाणित हुआ है . . . उसका प्रमाण आज भी दुनिया के हर देश में है . . . तब भी हुआ था जब शिकागो में अठारह सितम्बर अठारह सौ तिरानवे को जिह्वा की ज्वाला ने सभागार को लील लिया था . . . लेकिन जब हमारे सिरमौर का सर कलम हो चुका हो . . . जब हम रोजी रोटी की तलाश में दूसरों के सामने हों . . . ऐसे लोगों के सामने जो यह कहते हों की सिर्फ उनके सर्वशक्तिमान के द्वारा भेजा हुआ दूत (भूत) सच बोलता था . . . और जो उस सच को नहीं दुहरायेगा वह पापी है . . . जो उस सच को नहीं मानेगा वह नरक जाएगा . . . उसे सजा मिलेगी . . . और उस सज़ा के इन्तेज़ार में वो “आखीरी दिन” का इन्तेज़ार कर रहे हैं . . . तो हिंदू धर्म की मजबूती हीं कमजोरी हो जाती है . . . एक अधिनायकवादी विचार का अभाव . . .
“सभी मुझी से जन्म लेते हैं” . . . सभी मुझी में समा जाते हैं” . . . “मैं हीं सारे सजीव और निर्जीव प्राणी को नियंत्रित करता हूँ” . . . ऐसा स्पष्ट संवाद गीता के पहले हिंदू साहित्य में कहीं नहीं है . . .
बहुत बार पौराणिक पुस्तकों को समझना बहुत मुश्किल होता है . . . यह बात भारतीय धार्मिक वक्ता अपने भाषण से पहले अक्सर बोळ देते हैं . . . नहीं भी बोलें तो भारतीय श्रोता यह जानते हैं की सामने वाले की कितनी बात अपनी जेब में भर कर घर ले जाना है . . . और यह समझदारी आज के युग में और भी जरूरी हो जाता है जब शासक से लेकर व्यापार तक हर चीज़ का अपने लाभकारी अंदाज़ में व्याख्या करवाने और प्रचारित करवाने में जुटा है . . . भारत की धरती के लोग जहाँ सर्वशक्तिमान इश्वर कई बार जन्म ले चुके हैं . . . लोगों को राह बतलाने के लिये . . . इन बातों को भली भाँती समझते हैं . . . लेकिन जब हममें से किसी का मुकाबला ऐसे प्राणी से हो जाए जो यह कहता हो की रात को जो उसके कमरे में भूत आया था सिर्फ वही सच बोलता है . . . तो फिर हमारे पास गीता सबसे अच्छी और बल प्रदान करने वाला साहित्य है जो कहता है की “सिर्फ मैं सत्य हूँ”
और हाँ यह तो कहना भूल हीं गया . . . हमारा सर्वशक्तिमान वो नहीं है जो गीता में बोलता है . . . हमारा देव गीता खुद है . . . गीता जी देव हैं . . . और कोई नहीं . . .
ISKCON उनलोगों की संस्था है जो ऐसे मनोवैज्ञानिक संघर्ष में शामिल हैं . . . आज की तारीख में वो हिंदू धर्म की अग्रणी पंक्ति है . . . यदी उनका कोई साहित्य किसी ऐसे को जो सभ्यता के प्रारंभ से भूत प्रेत के कहने पर मानवीय बौद्धिक क्षमता को तलवार का गुलाम बनाकर सर्वशक्तिमान को आकार देने की मानवीय कल्पना का भी तलवार से शमन का हामी हो . . . जिसे संसार के सभी मनुष्य की जेब बराबर पैसे हों या सभी को बराबर रूप से भिखारी बना दिया जाय . . . ऐसे विचारों की सनक का दौरा परता हो . . . ऐसे किसी को यदी गीता जी अतिवाद का जरिया लगता हो तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं है . . . क्यूंकि वे सदियों से अतिवादी हीं रहे हैं . . . और गीता जी में उनेंह अपने से दो कदम आगे का दर्शन हो रहा है . . . गीता जी अतिवादी नहीं हैं . . . यह उनके अंदर का अतिवादी है जो डर रहा है . . .
Subscribe to:
Comments (Atom)