Saturday, October 29, 2011

छठ


छठ और दिवाली भारतीय संस्कृति के सबसे पुराने त्यौहार में से है. छठ क्यूँ बिहार/ पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिमट कर रह गया यह आज कि तारीख में सिर्फ अंदाज लगाया जा सकता है – मेरी अमझ से इसका कारण सदियों से हमारे देश की असुरक्षा हो – क्यूंकि इस पूजा का बड़ा हिस्सा घर से बाहर – जल श्रोत के किनारे होना होता है.

छठ इस संसार और जिंदगी के छः सबसे महत्वपूर्ण तत्वों – आग, जल, मिट्टी, वायु, अन्न तथा सूर्य कि अराधना है. कोई आश्चर्य नहीं यदि प्राचीन काल में यह पर्व दिवाली के अग्नि पूजा से शुरू होकर छठे दिन सूर्य पूजा पर समाप्त होती रही हो!

जो भी हो, छठ, जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कारकों की अराधना का पर्व है. मैं अपनी ओर से सूर्य देव की शान शान में सर झुकाता हूँ और जगत कल्याण की कामना करता हूँ.

No comments:

Post a Comment